*भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से ही संभव है पर्यावरण संरक्षण - पारुल उपाध्याय*
मध्यप्रदेश जन अभियान
परिषद् विकासखंड सीहोर द्वारा श्यामपुर सेक्टर के ग्राम जानपुर बावडिया में हरियाली अमावस्या से पॉंच दिवसीय नवांकुर सखी- हरियाली कलश यात्रा निकाली जा रही है, इसी तारतम्य में विकासखण्ड सीहोर के श्यामपुर सेक्टर के ग्राम पंचायत जानपुर बाबड़िया में कलश यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर, सरपंच पवित्रा सोनानिया, प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर, ग्राम की वरिष्ठ महिलाओं के द्वारा मंच पर आसीन हुई। रमेश वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, द्वारका प्रसाद सोनानिया सरपंच प्रतिनिधि, मुकेश सोनानिया समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नवांकुर सखी - हरियाली यात्रा को ढोल की थाप पर गीत गाते एवं नृत्य करते हुए दुर्गा माँ मंदिर प्रागंण से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत परिसर तक पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए पहुंचे। नवांकुर सखियों के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम को संचालित किया गया जिसमें पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए उपस्थित सभी नवांकुर सखियों को पौधे भेंट किये गए। श्रीमती पारूल उपाध्याय ने सखियों से आव्हान किया कि आगामी समय में स्वयं के द्वारा एक उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। आप सभी आसपास के क्षेत्र के लिए अपना ग्राम उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखना होगा।
इसमें नवांकुर सखी को बीज रोपित थैली का वितरण किया गया, इन थेलियों को अपने घर पर सुरक्षित रखना और इन थेलियों से पौधा बडा होने तक देख-रेख करना है और गाँव में या परिवार में किसी का जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, किसी की पुण्य तिथि या अन्य किसी सामाजिक अवसर पर इन पोंधो को सुरक्षित स्थान पर रोपण करना व पेड़ होने तक देख-रेख करना है जिससे अपना ग्राम जानपुर बावडिया हरा भरा हो सकें। इस मौके पर कार्यक्रम संचालन नम्रता बरेठा किया और आभार हेमलता पटेल ने किया साथ ही इस मौके पर नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अनिल सक्सेना, मेन्टर्स रवि सोनी, जितेन्द्र परमार, धर्मेंद्र चिरोलिया, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कौशल्या बाई सचिव , सदस्य मोहिनी धनगर, अनिता वर्मा, सोनू सोनानिया, मांगीलाल वर्मा, शिवराज वर्मा, समस्त नवांकुर सखियां उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment