मालवीय बलाई समाज युवक-युवति परिचय सम्मेलन सम्पन्न
सम्मेलन में विधायक निधि से की 10 लाख की घोषणा
सीहोर - मालवीय बलाई समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय अंबेडकर धर्मशाला भोपाल नाका मुर्दी सीहोर में रविवार को विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक सुदेश राय उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में आष्टा पूर्व विधायक रूघनाथ मालवीय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य कमलसिंह चौहान, जगदीश चौहान, बोसवा प्रदेश अध्यक्ष दीपचन्द मालवीय, सत्गुरु कबीर आश्रम नसरूल्लागंज के महंत नारायण दास जी महाराज एवं कबीर भजन मण्डली कालापीपल के सदस्य उपस्थित रहे। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सीहोर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, देवास, उज्जैन, इन्दौर सहित प्रदेश भर से समाजजन उपस्थित हुए।
इस मौके आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर एवं सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा मालवीय बलाई समाज धर्मशाला एवं कबीर आश्रम निर्माण हेतु 5-5 लाख रूपये की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आये हुए समाज के युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया, जिसमें एमबीबीएस से लेकर इंजिनियिर सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय सांझा किया। इस अवसर पर युवक-युवति परिचय सम्मेलन स्मारिका का भी विमोचन विधायक द्वय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाबुलाल मालवीय संयोजक अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज संघ द्वारा किया गया। अंत में आभार डॉ.अशोक सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।
बाईट 01 गोपाल सिंह इंजिनियर आष्टा विधायक
No comments:
Post a Comment