लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को unipay के माध्यम से मिलेगा योजना का लाभ* - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, December 3, 2024

लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को unipay के माध्यम से मिलेगा योजना का लाभ*

*लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को unipay के माध्यम से मिलेगा योजना का लाभ*
मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांछी लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाखो बालिकाओं को योजना से लाभांवित किया जा रहा है। योजनांतर्गत बालिकाओं को 6वी, 9वी, 11वी एवं 12वी कक्षा में छात्रवृत्ति तथा कालेज में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि तथा बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर योजना का समस्त भुगतान *unipay* के माध्यम से किया जाना है। हितग्राही बालिकाओं को राशि बैंक खातें में प्राप्त करने हेतु खाता EKYC एवं DBT हेतु समस्त बैंक खाते आधार से लिंक कराया जाना अनिवार्य है। इस हेतु समग्र पोर्टल पर बालिका की जानकारी अपडेट होना चाहिये। सीहोर जिले में समस्त लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं उनके अभिभावकों को आवश्यक हे कि वह अपने बैंक खाते को   EKYC एवं DBT enabled ] समग्र पार्टल एवं बैंक खातें से आधार लिंक अवश्य करावे ताकि योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी न हो] अधिक संपर्क हेतु नजदिकी आंगनवाडी केन्द्र अथवा महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा मोबाईल नंबर 9993183931 पर संपर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages