भोपाल - डाक वाहन सेवा डाकघर का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है जो समस्त डाक को वितरित करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रोसेसिंग हब से डाकघरों को डाक पहुंचाने हेतु जिम्मेदार होता है | गणतंत्र दिवस के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष पर आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को डाक वाहन सेवा अर्थात मेल मोटर सर्विस भोपाल के समस्त वाहनों द्वारा सुबह एक वाहन रैली निकाली गयी
वाहन रैली में डाक वाहन सेवा के सभी कर्मचारीगण अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए एवं जनता को यह सन्देश दिया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनायों से जुड़ने के लिए डाकघर जनता के द्वार तक अपनी उपस्थिति दे रहा है | “आपका बैंक आपके द्वार” स्लोगन के साथ भारतीय डाक अपने बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएँ प्रदाय कर रहा है एवं आधार, पासपोर्ट की सेवाएँ भी अब जनता को डाकघर के माध्यम से मिल रही हैं |
वाहन रैली के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें देशभक्ति गीत, काव्य पाठन तथा छोटे बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये | महिलायों हेतु कुर्सी दौड़, नीबू चम्मच दौड़, मटकी फोड़, पुरुषों के लिए सुई धागा तथा बच्चों के लिए चाकलेट दौड़ तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | उपरोक्त समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किये गए | कार्यक्रम में पवन कुमार डालमिया, निदेशक (मुख्यालय), एस.के.नेमा सहायक निदेशक मेल्स, एन.के.श्रीवास्तव सहायक निदेशक परिमंडल कार्यालय भोपाल, अभिषेक चौबे सहायक अधीक्षक डाक वाहन सेवा भोपाल, पी.के.सिसोदिया वरिष्ठ डाकपाल भोपाल जीपीओ एवं बड़ी संख्या में डाक विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment