आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को डाक वाहन सेवा अर्थात मेल मोटर सर्विस भोपाल के समस्त वाहनों द्वारा सुबह एक वाहन रैली निकाली गयी - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 27, 2025

आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को डाक वाहन सेवा अर्थात मेल मोटर सर्विस भोपाल के समस्त वाहनों द्वारा सुबह एक वाहन रैली निकाली गयी

भोपाल - डाक वाहन सेवा डाकघर का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है जो समस्त डाक को वितरित करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रोसेसिंग हब से डाकघरों को डाक पहुंचाने हेतु जिम्मेदार होता है | गणतंत्र दिवस के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष पर आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को डाक वाहन सेवा अर्थात मेल मोटर सर्विस भोपाल के समस्त वाहनों द्वारा सुबह एक वाहन रैली निकाली गयी

जिसे  विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | इस वाहन रैली का मुख्य उद्देश्य, देश प्रेम की भावना को जन जन तक पहुँचाने के साथ साथ स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में जनता का सहयोग प्राप्त करना था | यह वाहन रैली भोपाल जीपीओ के प्रांगण से प्रारम्भ की गयी और लालघाटी चौराहा, वीआईपी रोड, रेतघाट, पालीटेक्निक चौराहा, रंगमहल चौराहा होते सेंट्रल टीटी नगर डाकघर पहुँची एवं वापसी में रोशनपुरा चौराहा, राजभवन, सदर मंजिल, हमीदिया अस्पताल होते वापस भोपाल जीपीओ में समाप्त हुई | 
वाहन रैली में डाक वाहन सेवा के सभी कर्मचारीगण अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए एवं जनता को यह सन्देश दिया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनायों से जुड़ने के लिए डाकघर जनता के द्वार तक अपनी उपस्थिति दे रहा है | “आपका बैंक आपके द्वार” स्लोगन के साथ भारतीय डाक अपने बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएँ प्रदाय कर रहा है एवं आधार, पासपोर्ट की सेवाएँ भी अब जनता को डाकघर के माध्यम से मिल रही हैं |
वाहन रैली के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें देशभक्ति गीत, काव्य पाठन तथा छोटे बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये | महिलायों हेतु कुर्सी दौड़, नीबू चम्मच दौड़, मटकी फोड़, पुरुषों के लिए सुई धागा तथा बच्चों के लिए चाकलेट दौड़ तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | उपरोक्त समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किये गए | कार्यक्रम में  पवन कुमार डालमिया, निदेशक (मुख्यालय),  एस.के.नेमा सहायक निदेशक मेल्स,  एन.के.श्रीवास्तव सहायक निदेशक परिमंडल कार्यालय भोपाल,  अभिषेक चौबे सहायक अधीक्षक डाक वाहन सेवा भोपाल,  पी.के.सिसोदिया वरिष्ठ डाकपाल भोपाल जीपीओ एवं बड़ी संख्या में डाक विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages