सीएमसीएलडीपी शासन की अभिनव पहल- डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेयजिला सीहोर एवं भोपाल के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 28, 2025

सीएमसीएलडीपी शासन की अभिनव पहल- डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेयजिला सीहोर एवं भोपाल के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सीएमसीएलडीपी शासन की अभिनव पहल- डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय
जिला सीहोर एवं भोपाल के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

म.प्र. जन अभियान परिषद, जिला सीहोर एवं भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। 
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा समापन सत्र में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम की महत्ता एवं विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम शासन की एक अभिनव पहल है। सभी परामर्शदाता पाठ्यक्रम में एक प्रेरक एवं मार्गदर्शन की भूमिका का निर्वहन कर सामुदायिक नेतृत्वकर्ता तैयार करें। प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण की ज़रूरत इसलिए होती है ताकि लोग अपने काम को कुशलता से कर सकें। प्रशिक्षण से कौशल व प्रदर्शन में भी सुधार होता है और वे अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाते।
कार्यक्रम में  वरुण आचार्य संभाग समन्वयक भोपाल, जिला समन्वयक पारुल उपाध्यक्ष  कोकिला चतुर्वेदी भोपाल एवं सीहोर जिले के विकासखंड समन्वयक एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के सत्र में जिला समन्वयक कोकिला चतुर्वेदी द्वारा फील्ड वर्क, निर्धारित प्रपत्रों के आधार पर तथ्य संकलन पर, विकासखण्ड समन्वयक मुकेश गौर द्वारा विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप एवं संबंधित आयाम पर तथा विकासखण्ड समन्वयक इन्दर सिंह निकुम, प्रदीप सिंह सेंगर, भगवत शरण लोधी द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम प्रावधान और अनुप्रयोग, पाठ्यक्रम संचालन में परामर्शदाता की भूमिका, इंटर्नशिप आदि विषयों पर उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। 
उपस्थित परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण के प्रभाव का आकलन एवं फीडबैक विकासखंड समन्वयको द्वारा लिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा अंत में मंचासीन अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागी परामर्शदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रशिक्षण के अंत में आभार जिला समन्वयक पारुल उपाध्याय द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages