जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जलदूतों का प्रशिक्षण सम्पन्न
राज्य शासन के निर्देशानुसार सीहोर जिले के जनपद पंचायत सीहोर के सभा कक्ष मे 30 मार्च से 30 जून 25 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में एक दिवसीय जलदूतों का प्रशिक्षण को नामिता बघेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस अभियान के तहत जलदूतों को अपने ग्राम में आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए दीवार लेखन, जागरूकता रैली, शपथ सहित अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। साथ ही ग्राम में जल स्त्रोतों की साफ- सफाई सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गुलाब सिंह अहिरवार ने कहा कि जल स्त्रोत में प्रदूषण कम करना, साफ सफाई करना, पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं। प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा जलदूतों को भविष्य में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया है साथ ही जल संरक्षण एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद, जनक सिंह गोयल ब्लॉक समन्वयक, आजीविका ग्रामीण मिशन, विकास सिंह कार्यक्रम लीडर, पिरामल फाउंडेशन, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि दिनेश अहोरिया, अनिल सक्सेना, राकेश शर्मा, विदोष गौर, मेन्टर्स रवि कुमार सोनी, जितेन्द्र परमार, सीएम सीएलडीपी छात्र, प्रस्फुटन समिति सदस्यों थान सिंह, रामकिशन जाटव, दृष्टि सहाय, नैना, पीयूष, डॉली एवं जलदूत गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment