कलेक्टर एवं सीईओ मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नागरिकों से मलेरिया की रोकथाम के उपाय करने की कलेक्टर ने की अपील
सीहोर - कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करेगा।
दरसल वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मलेरिया के प्रति नागरिकों को जागरूक करना और इससे बचाव के लिए इसके लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करना है। ताकि इस घातक बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी क्षमा बर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मलेरिया की रोकथाम के उपाय करने की कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी नागरिकों से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए बताए जा रहे उपाय करने की अपील की है। ताकि इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने अपील की है कि प्लास्टिक उन्मूलन और स्वच्छता को अपनाकर इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। प्लास्टिक का कचरा जब नालियों एवं जल निकासी की प्रणालियों में फैंका जाता तो यह जल को एक स्थान पर रोक देता है। जिससे पनपने वाले मच्छरों से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने अपील की है प्लास्टिक का उपयोग न करें, प्रत्येक स्थानों पर स्वच्छता बनाएं रखें, अधिक समय तक एक स्थान पर जल को रूका हुआ न रहने दें, ताकि इन बीमारियों से बचाव किया जा सके।
No comments:
Post a Comment