विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर सीहोर रेलवे स्टेशन पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सीहोर। विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर दिनांक 30 जुलाई 2025 को सीहोर रेलवे स्टेशन पर विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन सीहोर एवं रेलवे पुलिस सीहोर के संयुक्त तत्वावधान में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की गई, जिसमें कलाकारों ने मानव तस्करी जैसे संवेदनशील विषय पर प्रभावशाली प्रदर्शन कर यात्रियों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मानव तस्करी एक संगीन अपराध है, जिससे मिलकर ही निपटा जा सकता है।
कार्यक्रम के अगले चरण में स्टेशन स्थित यात्री प्रतीक्षालय में स्टेकहोल्डर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मानव तस्करी की रोकथाम, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा, तथा विभिन्न विभागों के समन्वय पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
देवेश गोलानी, आरपीएफ थाना प्रभारी
मानसिंह सेन, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति
तिलक दास बैरागी एवं रवि राठौर, सदस्य, बाल कल्याण समिति
जितेन्द्र खत्री, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड
अनिल पोलाया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी
सुमित गौर, जिला प्रभारी, एक्सेस टू जस्टिस फेस 4
दीपक राठौर, CSW
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में मानव तस्करी के प्रति जागरूकता फैलाना एवं संबंधित विभागों के समन्वय से त्वरित सहायता एवं संरक्षण सुनिश्चित करना रहा।
No comments:
Post a Comment