नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजनमातृशक्ति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्‍साहित किया जाए- पारुल उपाध्याय - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 24, 2025

नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजनमातृशक्ति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्‍साहित किया जाए- पारुल उपाध्याय

नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
मातृशक्ति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्‍साहित किया जाए- पारुल उपाध्याय
म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के ग्राम छतरी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक, प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक सीहोर, दीनदयाल सिसोदिया, रतन सिंह, मनोज चतुर्वेदी, शिक्षक माध्यमिक विद्यालय छतरी, भगवान सिंह खजांची वरिष्ठ समाजसेवी, ज्ञान सिंह मेवाड़ा पूर्व सरपंच, कालूराम मेवाड़ा पूर्व सरंपच, ज्ञान सिंह कैलोदिया चेयरमैन सोसायटी, राधेश्याम वैरागी पुजारी मंदिर, सुमेर सिंह दांगी पटेल बरखेड़ा देवा  द्वारा किया गया।
नवांकुर संस्‍था ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति छतरी द्वारा नवांकुर सखियों को बीज रोपित थैलियों का वितरण किया गया। नवांकुर सखी इन बीजा रोपित/अंकुरित थैलियों से पौधारोपण कर पेड़ बनने तक उसकी देखभाल की जावेगी। ग्राम में नवांकुर सखियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गयी। नवांकुर सखियों को सम्मान स्वरूप केसरिया पट्टी से सम्मानित किया गया एवं उपस्थित नवांकुर सखियों द्वारा कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें बड़ी संख्‍या में मातृशक्ति उपस्थित रही। यात्रा में महिलाएं, ढोल मंजीरा सहित भजन, कीर्तन करती रही तथा पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाती रहीं। साथ ही मंदिर प्रांगण में सिंदूर एवं बादाम के पौधों का रोपण किया गया।
प्रदीप सेंगर, विकासखण्‍ड समन्‍वयक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि विकासखण्‍ड के पांचो सेक्‍टर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।
मुख्य अतिथि  पारुल उपाध्याय ने कहा कि नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए म.प्र. जन अभियान परिषद की अभिनव पहल है। नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत नवांकुर संस्‍था एवं स्‍वैच्छिकता के आधार पर स्‍थानीय महिला शक्ति द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियों को प्रोत्‍साहित किया जावेगा। 
कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार सोनी ने तथा आभार देवी सिंह मेवाड़ा ने व्‍यक्‍त किया। और साथ ही नवांकुर् संस्था प्रभारी राकेश शर्मा ने इस मौके पर स्वागत भाषण दिया 
कार्यक्रम में  अनिल सक्सेना, दिनेश अहोरिया, जितेन्द्र परमार,थान सिंह मीना, हिरदेश परमार, सुनील गोस्वामी, संतजन, नवांकुर संस्‍था, ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी के छात्र, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages