एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति करंजखेड़ा द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान के अंतर्गत हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में 15 पौधों का पौधारोपण कर पौधों को जीवित रखने का संकल्प लिया एवं इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का समस्त व्यक्तियों से आव्हान किया गया। हरियाली अमावस्या पर चयनित प्रस्फुटन ग्रामों में नवांकुर सखी- हरियाली यात्रा कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया गया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, नवांकुर संस्था प्रभारी अनिल सक्सेना सुपर विजन सोशल वेलफेयर सोसायटी सीहोर, ग्राम करंजखेड़ा समिति अध्यक्ष हेम सिंह, सचिव शैलेन्द्र चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद चंद्रवंशी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment