स्वैच्छिकता के आधार पर कार्य करने में परिषद् के नेटवर्क की सक्रिय भूमिका-पारूल उपाध्याय
म.प्र. जन अभियान परिषद, जिला सीहोर द्वारा परिषद के स्थापना दिवस पर स्वैच्छिकता पर्व का आयोजन 4 जुलाई 2025 को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखन विश्वकर्मा, मध्यभारत कार्यप्रमुख, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्धघुमंतू, जिला समन्वयक पारुल उपाध्याय एवं विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, बीलू भिलवारे, भगवतशरण लोधी, इंदर सिंह निकुम, सीमा व्यास उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला समन्वयक पारूल उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत उपरान्त कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद् परिषद की संरचना, कार्यप्रणाली, योजनाएँ एवं उपलब्धियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष एवं प्रदेश के मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के संदेश का वाचन किया गया तथा मान. उपाध्यक्ष महोदय मोहन नागर जी के उद्बोधन एवं परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की लघु फिल्म भी दिखाया गया।
मुख्य अतिथि लखन जी विश्वकर्मा द्वारा समाज में स्वैच्छिकता के भाव को प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरक उद्बोधन देते हुए बताया कि जन सहभागिता से शासकीय योजनाओं के लाभों को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाने में परिषद् की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वैच्छिक संगठनों के साझा मंच के रूप में परिषद् की अपनी विशिष्ट पहचान है। विकसित भारत और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने हेतु परिषद् अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा का विनियोग कर रही है।
सभी को स्वैच्छिकता शपथ दिलायी गयी एवं विकासखण्डों में जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा जनपद पंचायत परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भगवत शरण लोधी एवं आभार बीलू भिलवारे विकासखण्ड समन्वयक द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में नवांकुर, प्रस्फुटन, मेंटर्स, सीएमसीएलडीपी छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment