*सीवन नदी के गहरीकरण का शुभारंभ*
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कुबेश्वर धाम के धरतीपुत्र अंतर्राष्ट्रीय
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, श्री माधव महाकाल आश्रम के पंडित मोहित राम पाठक, मान. विधायक सुदेश राय द्वारा सीहोर में सीवन नदी के महिला घाट पर जल चौपाल का आयोजन किया गया, सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और नदी के गहरीकरण हेतु श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर विकासखंड समन्वयक, नवांकुर संस्था से अनिल सक्सैना, विदोष गौर, राकेश शर्मा, मेंटर जगदीश दुबे, जितेंद्र परमार, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, सीएमसीएलडीपी छात्र, सीवन उद्धार समिति से डॉ. गगन नामदेव, गौरव ताम्रकार सहित लगभग 155 समाजसेवी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment