जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ
म.प्र के माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव के आह्वान में जिला कलेक्टर बालागुरु के. के निर्देशन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक के कुशल नेतृत्व में 30 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत खजुरिया कला की नदी मे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरचनाओं की स्वच्छता, नदी की गहरीकरण, जन भागीदारी से करवाया गया श्रमदान कार्यक्रम, साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पानी का दुरुपयोग ना करने की भी शपथ दिलाई गई। आज के इस जल गंगा संवर्धन अभियान के जागरुकता कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष नावडी बाई, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. नमिता बघेल, एपीओ गुलाब सिंह अहिरवार, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर की नवांकुर संस्था प्रतिनिधि अनिल सक्सेना, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह गौर सहित समस्त सदस्य गण, एम एस डब्लू वी एस डब्लू छात्र/ छात्राएं एवं 106 ग्रामवासियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की गई है।
No comments:
Post a Comment