पानी को न बहाएं इसके महत्व को समझें: प्रदीप सिंह सेंगर
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत म. प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से की जा रहीं हैं जागरूकता विभिन्न गतिविधियां_
सीहोर - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के द्वारा ग्राम बमुलिया दोराहा, जानपुर बावडिया, छापरी कला में राज्य शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक कुआँ का गहरीकरण के साथ आसपास साफ-सफाई का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, ने कहा कि अब समय आ गया है पानी को पानी की तरह ना बहाएं और इसके संरक्षण पर कार्य करें अब यह समय की मांग भी है और बेहद जरूरत भी है कि हम पानी की उपयोगिता को समझें और इसकी बूंद बूंद को सुरक्षित करने हेतु प्रयास करें। अभी हमें पानी को बचाने की आदत नहीं है हमें अपनी दिनचर्या में और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पानी के प्रति अपनी आदत को बदलना होगा जिससे कि हम जल संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। सरपंच, महेश जायसवाल सचिव, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि विदोष गौर, राकेश शर्मा, जितेन्द्र परमार, मेन्टर्स रवि सोनी, जगदीश दुबे, वीरेंद्र शर्मा, सीएमसी एलडीपी छात्र, हेमलता पटेल, थान सिंह मीना अध्यक्ष प्रस्फुटन समिति, अनीता वर्मा, आशा विश्वकर्मा, सोनू वर्मा, मांगीलाल, धर्मेंद्र पटेल, महिलाये एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment