समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण संपन्न - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, December 21, 2024

समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण संपन्न

समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण संपन्न
कार्यपालक निदेशक ने प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला भोपाल एवं सीहोर का नवांकुर संस्थाओं का आवासीय प्रशिक्षण का समापन राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पाण्‍डेय उपस्थित थे। 
इस अवसर पर नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों  को संबोधित करते हुए डॉ. पाण्‍डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्षेत्र में संस्थाओं के क्षमता वर्धन में सहायक होगा। सभी नवांकुर संस्थाएं अपने कार्यक्षेत्र में आदर्श ग्राम, पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण एवं जैविक कृषि पर उत्कृष्ट कार्य करें साथ ही विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर अपने-अपने ग्रामों में ध्यान के कार्यक्रम आयोजित करें। इस दौरान कार्यपालक निदेशक द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर निदेशक सेल डॉ वीरेंद्र व्यास, उपनिदेशक सुनील कटारे, टास्क मैनेजर  प्रवीण शर्मा, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ प्रियंका दुबे,  दरियाव सिंह सूर्यवंशी, संभाग समन्वयक  वरुण आचार्य, जिला समन्वयक  पारुल उपाध्यक्ष कोकिला चतुर्वेदी, विकासखंड समन्वयक एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages