====================
सीहोर जिले के विकासखंड सीहोर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पांडे ने भ्रमण किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में रखा गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विकासखंड सीहोर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, साथ ही नवांकुर संस्था प्रभारी एवं मेंटर्स ने अपना-अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडे कार्यपालक निदेशक, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर जोर देना पड़ेगा, ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबन के लिए हमें प्राकृतिक एवं सौर ऊर्जा को अपनाना होगा तभी हम आने वाले पीढ़ी को ऊर्जा दे सकते हैं, साथ ही जल संरक्षण के अंतर्गत जल स्रोतों की सफाई आदि पर भी हमें समाज के साथ मिलकर काम करने से आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं इसमें शासन एवं समुदाय दोनों का सहयोग होना चाहिए। हम संकल्प लेकर समाज को शिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा की प्रत्येक नवांकुर संस्था अपने सेक्टर में आदर्श ग्राम बनाने हेतु नर्सरी निर्माण, वाचनालय एवं जन सूचना केंद्र, अधिक से अधिक पौधारोपण करें साथ ही गांव में ऊर्जा संरक्षण, जैविक खेती, नशा मुक्ति, आदि क्षेत्र में भी काम कर एक आदर्श स्थापित करें। प्रस्फुटन समितियां शासकीय योजनाओं का कियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें, योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचा कर समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलवाने के प्रयास करें, इसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। इसके साथ ही समस्त अतिथियों द्वारा आदर्श ग्राम मोगराफूल में वाचनालय एवं जनसूचना केंद्र का उद्घाटन किया, प्रस्फुटन वाटिका एवं नर्सरी का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया एवं सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य एवं जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय द्वारा भी प्रेरणा दायक उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, मेंटर्स, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी छात्र एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन मेंटर्स रवि सोनी एवं आभार विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने किया।
No comments:
Post a Comment