रामसेतु में भी हुआ था गणितीय संकल्पनाओं का उपयोग
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आईक्यूएसी, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं एनसीएसटीवायसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे चार दिवसीय गणित सप्ताह का आज समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कॉलेज की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने अपने उद्बोधन में प्राचीन भारत में गणित परंपरा की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया रामायणकाल में बने रामसेतु में भी गणितीय संकल्पनाओं का उपयोग किया गया था। इसी कड़ी में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. सुमन रोहिला ने अपने व्याख्यान के माध्यम से दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शीलचंद्र गुप्ता जी ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्तमान में गणित के हो रहे अनुप्रयोग पर प्रकाश डाला। गणित सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. उदय डोलस ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यत: विद्यार्थियों की गणित के प्रति रूचि जाग्रत करने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में एनसीएसटीवायसी के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की और कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन डॉ. दीपक सिंह कौशल के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment