देह लेकर आएं, ध्येय परिषद् ने दिया - शालिनी,राष्ट्रीय मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 9 जुलाई विद्यार्थी परिषद 76 वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीहोर के सभी स्कूलों 10th और 12th के छात्र और छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साह हेतु सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री कु. शालिनी वर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री कु.शालिनी वर्मा ने बताया कि जो चीजें सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अच्छी हैं, उन्हें डंके की चोट पर सबके सामने कहना और युगानुकूल अनुकरण करना, और उसके बारे में छात्रों के मन में या सारे समाज के मन में आत्म-सम्मान का भाव उत्पन्न करना ही विद्यार्थी परिषद् का कार्य है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समरसता युक्त व्यक्ति निर्माण से पर्यावरणयुक्त जीवनशैली तक की यात्रा पर अनवरत चल रही है। विद्यार्थी वर्ग में अभाविप के कार्यक्रम, गतिविधि, अभियान, आंदोलन का जो मानक है वह राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ऊपर बताये गये बिंदुओं के आधार पर निर्धारित है।
परिषद ने अराजक नहीं रचनात्मक को अपने कार्य का आधार बनाया। विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षाविद ऐसे शैक्षिक परिवार की कल्पना आज परिषद ने साकार की है । हम देह लेकर आएं थे परिषद् ने ध्येय देकर जीवन की दिशा सार्थकता और दिखाई है।
No comments:
Post a Comment