उत्कृष्ट विद्यालय में भविष्य से भेंट विषय पर विद्यार्थियों का आशीष तिवारी सीईओ द्वारा मार्गदर्शन - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 20, 2024

उत्कृष्ट विद्यालय में भविष्य से भेंट विषय पर विद्यार्थियों का आशीष तिवारी सीईओ द्वारा मार्गदर्शन

 





उत्कृष्ट विद्यालय में भविष्य से भेंट विषय पर विद्यार्थियों का आशीष तिवारी सीईओ  द्वारा  मार्गदर्शन


  सीहोर - आज  शास. उत्कृष्ट उमावि. क्रमांक १, सीहोर में, शिक्षा विभाग का कार्यक्रम स्कूल चले हम के अंतर्गत आज तीसरे दिन "भविष्य से भेंट"  कार्यक्रम में जिला पंचायत सीहोर से सीईओ  उत्कृष्ट सीहोर पहुंचे, जहां आशीष  तिवारी द्वारा अध्यापन के दौरान छात्रों से अपने अनेक। अनुभव सांझा किए , और छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए, अपने लक्ष्य प्राप्ति के उपाय बताए।छात्रों से बात करते हुए, बताया कि रील लाइफ से निकलकर रीयल लाइफ में रहे। और किसी प्रारंभ से न डरें, शुरुआत स्वयं करनी होंगी। दूसरो को सुनकर डिसीजन न लेवे। अपने अंतर्मन से फैसले करे। सफलता कदम चूमेगी।








  छात्रों से सीधा संवाद के दौरान भौतिक शास्त्र का सापेक्षता का सिद्धांत, आज के युग में कंप्यूटर की आवश्यकता, गणित के नियमो को जीवन से जोड़कर जीवन की कला सीखने पर जोर दिया।

इस दौरान छात्रों ने उनसे प्रश्न भी किए, जिसका बेहतर हल देकर ,छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया।निश्चित ही आज का दिन छात्र छात्राओं के लिए, मार्गदर्शित और लक्ष्य निर्धारित दिन रहा।

वही आत्म संतुष्टि भी छात्रों को मिली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन ने, सीईओ साहब का आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

   कार्यक्रम में, संतोष सोनी,डॉ राजेंद्र देशमुख, डी के राय, एल एन आहूजा, दिनेश मेवाड़ा

डॉ. देवेंद्र साहू, गिरीश राठौर, एल एम अहिरवार, जय किशन जोशी, जितेंद्र परमार, जितेंद्र शर्मा, शीबा खालिदा, ऊषा शर्मा, प्रीति पबिया, माला देशराज, सविता ठाकुर, राखी नामदेव, रुचि लो वाणिया, सरिता राठौर और भारी संख्या में छात्र छात्राएं


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages