भविष्य से भेंट कार्यक्रम संपन्न
सीहोर-:जीवन में अगर आगे बढ़ना हैं तो लक्ष्य निर्धारित अवश्य करें और उसी के अनुसार परिश्रम करें क्योंकि योजनाबद्ध तरीके से किया गया कार्य सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ा देता है ! अ
तः आप सभी जिन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर लिए हैं उन्हें बधाई और जिन्होंने नहीं किए हैं वे सभी लक्ष्य तय करवा उसके अनुसार परिश्रम अवश्य करें ।ये प्रेरणा वचन *स्कूल चले अभियान* के अंतर्गत *भविष्य से भेंट कार्यक्रम* में सीहोर एसडीम तन्मय वर्मा ने शासकीय मॉडल स्कूल में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहे साथ ही कार्यक्रम में छात्रों को निशुल्क पुस्तकें भीप् प्रदान की गई तथा दसवीं तथा 12वीं कक्षा में 85% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य डॉ.मीता सक्सेना ने की अतिथियों हेतु स्वागत वाचन श्री दिनेश वर्मा तथा आभार महेश वर्मा ने किया।
ध्यातव्य हो कि स्कूल शिक्षा स्कूल चले अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया!
No comments:
Post a Comment