उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में मनाया गया प्रवेश उत्सव
सीहोर - आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक सीहोर
में प्रवेश उत्सव का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विशेष अतिथि सत्यनारायण बारिया पार्षद नगर पालिका परिषद सीहोर एवं मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि गोपाल सोनी उपस्थित हुए
विद्यालय में प्रवेश उत्सव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा पूरक परीक्षाओं के संचालन के कारण दोपहर 12:00 बजे आरंभ हुआ
सर्वप्रथम मानसी प्रजापति समूह ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति दी अतिथियों के स्वागत के पश्चात डॉ. राजेंद्र देशमुख ने माननीय शिक्षा मंत्री का संदेश वाचन किया एवं देवेंद्र राय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को वर्ष भर उत्साह के साथ लक्ष्य बनाकर सतत परिश्रम के लिए मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मानव मूल्यों के प्रति समर्पित होकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया
अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था प्राचार्य श्रीमती जैन ने पूरे वर्ष भर अनुशासित होकर परिश्रम सेअध्ययन करने हेतु मार्गदर्शन दिया
इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पुष्पमाला से स्वागत किया एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान की
कार्यक्रम का संचालन राखी नामदेव मैडम ने किया एवं आभार स्वतंत्र पाठक व्याख्याता द्वारा व्यक्त किया गया
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा कार्यक्रम में विद्यालय के ऐतिहासिक सभागार में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रही
No comments:
Post a Comment