बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यशाला आयोजित
सीहोर आज विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को जिले में गठित टास्क फोर्स एवं जिला सतर्कता समिति तथा एनजीओं/सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता में जिले के श्रम पदाधिकारी द्वारा क्रीसेंट रिसॉर्ट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित टास्कफोर्स एवं जिला सतर्कता समिति एवं जिले के सभी पुलिस थानों में नियुक्त विशेष किशोर पुलिस ईकाई के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये।
कार्यशाला में आरंभ एनजीओं भोपाल की अर्चना सहाय एवं मीत संगठन की
रेखा श्रीधर भोपाल के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बाल एवं बंधक श्रम उन्मूलन के लिए जिले में कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों को विस्तृत रूप से अधिनियमों के प्रावधान एवं विमुक्ति के समय क्या प्रक्रिया एवं कार्यवाही की जाती है, इसके संबंध में अवगत कराया गया। जिला श्रम पदाधिकारी एवं महिला अपराध उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा बाल श्रम एवं बंधक श्रम प्रथा पर अपने-अपने विचार रखते हुये उपस्थित सभी से अपेक्षा की गई कि जिले में यदि बाल/बंधक श्रमिकों के नियोजन की जानकारी किसी भी स्तर पर प्राप्त होती है, तो तत्काल उसकी सूचना टास्कफोर्स एवं जिला सतर्कता समिति को दी जायेगी। कार्यशाला में मुख्य रूप से सी.डब्ल्यू.सी.के सदस्य, सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा, बाल संरक्षण अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला विधिक सहायता अधिकारी, महाप्रबंधक, सहकारी बैंक, जिला पंचायत के अधिकारी प्रतिनिधि एवं सभी पुलिस थानों के विशेष किशोर पुलिस ईकाई के सदस्य उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment