आज पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन
दस दिन में किसानों को ख्रराब फसलों का मुआवजा नहीं तो किया जाएगा घेराव
शिवराज की कथनी और करनी में अंतर, तत्काल 40 हजार रुपए हैक्टयर मिले किसानों को मुआवजा
सीहोर - बारिश नहीं होने से किसानों की फसल खराब हो रही है, कई किसान ऐसे है जिन्होंने बारिश नहीं होने के कारण फसलों की बोवनी नहीं की थी, वहीं बारिश की खेंच से किसानों की सोयाबीन की फसल मुरझा रही है। फसल अगर बर्बाद होती है तो किसान की जिंदगी और उसके बच्चों का भविष्य तबाह एवं बर्बाद होता है। किसानों तत्काल 40 हजार रुपए प्रति हैक्टयर के हिसाब से मुआवजा दिलाया जाए। उक्त मांग शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में सैकड़ों किसानों के साथ फसलों के मुआवजे और बीमे के लिए पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहे। उन्होंने कहा कि जब हमारी कांग्रेस सरकार थी, उस समय किसानों की चिंता का नाटक करते थे, लेकिन सीहोर आए तो एक भी किसान के खेत में नहीं गए, सीएम शिवराज की कथनी और करनी में अंतर है। मंगलवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर सहित अन्य कांग्रेसजनों ने अपर कलेक्टर सतीश राय को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि दस दिन के अंदर मुआवजा नहीं तो घेराव किया जाएगा।
इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र की सोयाबीन की फसल के अलावा अन्य फसल खराब हो रही है। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें है। खरीफ का मौसम बारिश पर निर्भर करता है. लेकिन पिछले दो महीने में तीन बार मानसून में हो रहे बदलाव से किसान परेशान हैं। किसानों के संकट की इस घड़ी में पूर्व विधायक पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर फसलों के लिए फसल बीमा और मुआवजे की मांग की। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि इस वर्ष बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी के साथ किसानों की फसल चौपट हो रही है। इसको लेकर मंगलवार को इछावर क्षेत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिन किसानों की फसल खराब हो गई है, जो किसान बारिश नहीं होने के कारण खेती नहीं कर सके है और बकाया बीमा राशि सहित अन्य मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सभी ब्लाकों के कांग्रेस अध्यक्ष, जफरलाला, घनश्याम मीणा, बलवान पटेल, मनोज परमार, संतोष पटेल, रवि ठाकुर, ईश्वर सिंह, दशरथ परमार, बृजेश पटेल, आशीष गहलोत, मांगीलाल पटेल, सादिक, विनित तिवारी, महेन्द्र सिंह, मनोहर वर्मा, लखन पटेल, नवीन जाटव, महेश राठौर, कैलाश, राधेश्याम वर्मा, प्रदीप पटेल, अक्षय परमार, नरेन्द्र पटेल, रविन्द्र परिहार, गुलाब परमार, जितेन्द्र परमार, भोलालराम त्यागी, बीआर त्यागी, चंदर सिंह, विधुर त्यागी, संतोष काटकर, मोर सिंह, भुजमल बारेला, देवेन्द्र पटेल, हरि ओम, अर्जुन मेवाड़ा, विकास मेवाडा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान और क्षेत्रवासियों ने जंगी प्रदर्शन किया
No comments:
Post a Comment