शासन की योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना := बी. आर. नायडू
सीहोर - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद अग्रणी शासकीय महाविद्यालय सीहोर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी. आर. नायडू ने मार्गदर्शन में कहा कि हमें शासन की मंशा अनुसार शासन की योजनाओं को समाज के वंचित व्यक्ति एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचा कर उनका लाभ दिलवाना ही सच्ची समाज सेवा होगी इसी अवसर पर उपस्थित बैचलर आफ सोशल वर्क एवं मास्टर आफ सोशल वर्क कक्षा के छात्रों से आवाहन कहा कर की जब हमने ऐसा कर लिया समझो यही सच्ची समाज सेवा होगी और यही ईश्वर की आराधना होगी। वही छात्र-छात्रा अपना दायित्व कक्षा के अतिरिक्त समाज के बीच में जाकर निभाए तो समाज आपको सम्मान भी करेगा एवं आपका पोषण भी करेगा। वही प्रदीप सिंह सेंगर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए परिचय करवाया एवं छात्र-छात्राओं को सही ढंग से कार्य करते हुए समाज के बीच में जाकर काम करने का आह्वान किया साथ ही छात्रों द्वारा किए गए तिरंगा अभियान, अंकुर अंतर्गत पौधारोपण, ऊर्जा संरक्षण एवं नशा मुक्ति अभियान में लगातार लोगों को जागृत कर कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाना। इसके साथ ही हार्टफुलनेश संस्था के प्रतिनिधियों ने ध्यान एवं योग से संबंधित जानकारी प्रदान की। आज की कक्षा में छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस भी मनाया गया जिसमें छात्रों द्वारा समस्त मेन्टर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं एवं मेंटर संजय त्यागी, नमृता बरेठा, जगदीश दुबे एवं नवांकुर संस्था के प्रभारी दिनेश अहोरिया, जितेंद्र परमार, प्रेम दांगी एवं विदोष गौर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेंटर रवि सोनी ने किया।
No comments:
Post a Comment