जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने उठाई सूखा राहत पैकेज की मांग, बोले किसानों के बिजली बिल और कर्ज हो माफ - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, September 3, 2023

जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने उठाई सूखा राहत पैकेज की मांग, बोले किसानों के बिजली बिल और कर्ज हो माफ


 

जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने उठाई सूखा राहत पैकेज की मांग, बोले किसानों के बिजली बिल और कर्ज हो माफ

सीहोर। जिला सूखे की मार झेल रहा है। वर्षा न होने से खरीफ फसलों पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने जिले को सूखा प्रभावित घोषित किए जाने की मांग उठाई है। श्री सक्सेना ने प्रदेश सरकार से मांग कर कहा है कि क्षेत्र में बारिश न होने के कारण सोयाबीन फसल बर्बादी की कगार पर है। जिले की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। नदी, कुए, तालाब, पोखर, नहर किसानों के खेेत सूखे पडे हैं। खेती के अलावा किसानों के पास आय का कोई जरीया नहीं होता इसलिए जिला

को सूखा प्रभावित घोषित कर विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। जिससे किसानों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि किसानों के सारे कर्ज माफ होने चाहिए। खेती पर किसान निर्भर होता है अब फसल बिगडने पर सरकार  की जिम्मेवारी बनती है कि किसान को आर्थिक सहायता प्रदान करे। बिजली कंपनी किसानों से सख्ती से बिलों की वसूली करती है यह नहीं होना चाहिए। क्षेत्र के किसानों के बिजली बिल माफ होना चाहिए। साथ ही खेती के लिए बैंक से लिए गए ऋण भी माफ होना चाहिए। किसान इस देश की रीढ है, आज वह संकट है, इस विषय परिस्थिति में सरकार किसानों को इस संकट से उबारे। फसलों के लिए उचित मुआवजा मिलना चाहिए। मांग उठाई है कि जिले को सूखा राहत पैकेज मिलना चाहिए जिससे किसानों को राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages