लोगों में प्रेम, सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाएं– स्वामी श्याम चेतन्यपुरी जी
सीहोर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक जिला सीहोर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। नवे दिवस वृन्दावन महानिर्माणी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर शंकर पीठाधिश्वेसर 1008 श्री श्याम चैतन्यपुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा हबीबनगर, सनकोटा, सिंहपुर, आमाझिर, मरियाडोह, आमडोह, नादियाखेडा, नरेला से वि.ख. बुदनी के झोलियापुर में प्रवेश करते हुए खेरी में रहेगी।
यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है, गांव की महिलाऐं अपने आंगन में रंगोली बना रही है, पुष्प वर्षा कर स्वामी जी का भव्य स्वागत किया जा रहा है। गांव-गांव में प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन सहभोज किया जा रहा है। स्वामी जी बता रहे हैं कि प्रेम सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब समस्त समाज बिना किसी भेदभाव के एकजुट होगा। स्थानीय जन सत्संग कार्यक्रमों में बडे ही उत्साह से सम्मिलित हो रहे हैं।
यात्रा में गायत्री परिवार, हार्टफुलनेस, योग आयोग, सरपंच, ग्राम सचिव, स्थानीय प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, स्थानीय साधु संत विशेष सहयोग कर रहे हैं।
कल स्नेह यात्रा भूरिटेक, जमोनिया, बोरी, रतनपुर, खनपुरा, मथार, बरखेड़ा, आवलीघाट, इटारसी में रहेगी।
No comments:
Post a Comment