जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो धैर्यता होना चाहिए– स्वामी श्याम चेतन्यपुरी जी
सीहोर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक जिला सीहोर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। दसवें दिवस वृन्दावन महानिर्माणी अखाड़ा के महामण्डालेश्वथर शंकर पीठाधिश्वेसर 1008 श्री श्याम चैतन्यपुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा भूरिटेक, जमोनिया, बोरी, रतनपुर, खनपुरा, माथार, बरखेड़ा, आवलीघाट, इटारसी में रहेगी।
स्नेह यात्रा के दौरान महिलाएं द्वारा भजन से एवं पुष्पवर्षा कर स्वामी जी का भव्य स्वागत किया जा रहा है। गांव-गांव में प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन सहभोज किया जा रहा है। स्वामी जी ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए धैर्यता होना चाहिए। विज्ञान जो है, वो अध्यात्म के आगे नतमस्तक होता है। आभाव, प्रभाव व भाव से व्याक्ति संतचरण में जाता है। स्नेह यात्रा सत्संग, संकीर्तन, सेवा, समर्पण और संकल्प का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रही है।
यात्रा में वेद प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष (राज्य योग आयोग), श्रीमती पुष्पांजलि शर्मा, राज्यस्तरीय सदस्य (पतंजलि योगपीठ), हार्टफुलनेस, गायत्री परिवार सहित सरपंच, ग्रामसचिव, स्थानीय प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, स्थानीय साधु संत विशेष सहयोग कर रहे हैं।
कल स्नेह यात्रा सत्तूमड़ी, पडाडोह, खंडाबड़, यारनगर, देवगांव, पीलीकरार, बगवाडा, रामनगर, जहानपुर, चाचमऊ, नयापुरा में रहेगी।
No comments:
Post a Comment