जीवन में मां, महात्मा और परमात्मा का बहुत महत्व है– स्वामी श्याम चेतन्यपुरी जी - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 23, 2023

जीवन में मां, महात्मा और परमात्मा का बहुत महत्व है– स्वामी श्याम चेतन्यपुरी जी

 




जीवन में मां, महात्मा और परमात्मा का बहुत महत्व है– स्वामी श्याम चेतन्यपुरी जी






सीहोर। मप्र शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक जिला सीहोर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिवस वृन्दावन महानिर्माणी अखाड़ा के महामण्डलेशवर शंकर पीठाधिश्वेसर 1008 श्री श्याम चैतन्यपुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा सोनकच्छ, बराडीकला, बरखेडी, बिजलोन से वि.ख. इछावर के ग्राम अलीपुर में प्रवेश करते हुए मोयापानी, बालुपाठ, वीरपुरा, नादान में रहेगी।

स्वामी जी ने कहा कि मानव जीवन में मां, महात्मा और परमात्मा का बहुत महत्व है। मां, गुरु से, महात्मा, परमात्मा से परिचय कराते हैं और परमात्मा भवसागर पार कराते हैं।

उक्त यात्रा में स्वामी जी द्वारा वंचित वर्ग में संकीर्तन, सतसंग, संत उदबोधन, सहभोज, गांव-गांव में प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन किया जा रहा है। स्वामी जी द्वारा समाज में समरसता का भाव जगाया जा रहा है। ग्रामों में स्वामी जी का भव्य स्वागत किया जा रहा है। 

यात्रा में जगदीश मेवाडा वरिष्ठ समाजसेवी, श्री विष्णु शर्मा, ओमप्रकाश शैव, रामनारायण परमार, राजेन्द्र कुमार नामदेव, रमिला परमार, शशि शर्मा (गायत्री परिवार), श्री प्रभाकरदास, संगीतादास, हरिवंश पाठक, लोकेन्द्र राठौर, माधुरी पाठक, रत्नेश शैव, पंकज बग्गा (हार्टफुलनेस), सरपंच, ग्राम सचिव, स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, स्थानीय साधु संत विशेष सहयोग कर रहे हैं।

कल स्नेह यात्रा मण्डल गढ़, गुराड़ी, समापुरा, फांगिया, बलोंडिया, आबिदाबाद, बावड़िया चौर, उमरखाल, हिम्मतपुरा, शाहपुरा, झरखेड़ा में रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages