स्नेह यात्रा का मूल भाव, वंचित वर्गों और पूज्य साधु-संतों का सद्भाव मिलन है– स्वामी विश्वेश्वरानंद जी
सीहोर। मप्र शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक जिला सीहोर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी के मार्गदर्शन में चौथे दिवस में स्नेह यात्रा सीहोर विकासखण्ड के ग्राम पीलूखेडी, चरनाल, मानपुरा, हसनपुर तिनोनिया, वनखेडा, अहमदपुर, छतरी, खाईखेडा, बरखेड़ा देवा, दोराहा में रहेगी।
उक्त यात्रा के दौरान स्वामी जी द्वारा संकीर्तन, सत्संग एवं संत उदबोधन, सहभोज का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी जी द्वारा गांव-गांव में प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन, समरसता समभाव जगाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत व अभिवादन किया जा रहा है।
यात्रा में मान. लालता प्रसाद जनपद उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र गुर्जर (शंकर न्यास), रत्नेश शैव (हार्टफुलनेस), विजय राठौर जिला अध्यक्ष योग आयोग, आचार्य विश्वामित्र प्रचारक,आर्य समाज एवं सरपंच उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, स्थानीय साधु संत विशेष सहयोग कर रहे हैं।
कल स्नेह यात्रा सोनकच्छ, बराडीकला, बरखेडी, बिजलोन से वि.ख. इछावर के ग्राम अलीपुर में प्रवेश करते हुए मोयापानी, बालुपाठ, वीरपुरा, नादान में रहेगी।
No comments:
Post a Comment