पूर्व विधायक निवास पर हुआ झंडावंदन
पूर्व विधायक निवास पर हुआ झंडावंदन
सीहोर। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना के निवास पवन कुंज पर झंडावंदन हुआ। इस दौरान श्री सक्सेना ने ध्वजारोहरण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयों दी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में हरेक वर्ग का योगदान रहा है। सैकड़ों आंदोलन, हजारों कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है। हमें वीर शहीदों की शहादत को याद रखना होगा। इस आजादी की कीमत युवा पीढी को समझना चाहिए। कहा कि युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल और शहीद हुए क्रांतिकारियों के विषय में पढने की जरूरत है। भारत का समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक परंपराए रही हैं लेकिन ब्रिटिश शासन के समय इन्हें काफी नुकसान हुआ। आजादी के लिए हजारों लाखों ने लडाई लडी। इस लडाई में पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। जब देश आजाद हुआ तो देश में कुछ अलग परिस्थितियां थी आज कुछ और हैं। देश के विकास में कांग्रेस का योगदान है।
No comments:
Post a Comment