पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अध्यापकों ने भरी हुंकार, मुख्य मार्ग से निकाली विशाल वाहन रेली - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 12, 2023

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अध्यापकों ने भरी हुंकार, मुख्य मार्ग से निकाली विशाल वाहन रेली

 पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अध्यापकों ने भरी हुंकार, मुख्य मार्ग से निकाली विशाल वाहन रेली


सीहोर। प्रांतीय आवहान पर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे ने अति महत्वपूर्ण मांग नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ वरिष्ठता देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग एवं कृमोन्नित को लेकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे के बेनर तले तहसील चौराहे पर धरना देकर विशाल वाहन रेली शहर के मुख्य मार्गों से लेकर रेली निकालकर मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव शिक्षक विभाग के नाम से ज्ञापन नायब तहसीलदार शैफाली जैन को सौपा गया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ के अतिरिक्त अन्य प्रमुख मांगो में ग्रेजुएटी, क्रमोन्नित, समयमान वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति, पदोन्निति, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की 11 सूत्रीय मांगो को पूरा करने के लिए प्रमुखता से उठाया गया। जिला स्तर पर धरना में प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों ने उपस्थित शिक्षकों एवं अध्यापकों को संबोधित किया। संबोधन के पश्चात रेली निकाली यदि मांगो का निराकरण शीघ्र नहीं होता है तो अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे का अगला कदम भोपाल में संभागीय सम्मेलन एवं 20 अगस्त से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

धरना एवं रेली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले प्रांतीय एवं जिलाकार्यकारिणी के सतीश त्यागी, विश्वजीत त्यागी, संजय सक्सेना, कमल बैरागी, शिवनारायण गौर, मुकेश कुशवाह, प्रदीप नागिया, बलराम पंवार, गोपाल ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, जयसिंह ठाकुर, राजेश तिवारी, जीवनसिंह ठाकुर, राजेन्द्र परमार, दिनेश मेवाड़ा, नरेन्द्र सोलंकी, राजेश राठौर, चंदर ठाकुर, हेमन्त मालवीय, चन्दर वर्मा, सीता राठौर, रंजना उपाध्याय, रेखा बगवैया, मंजीत कसौटिया, शीला शाक्य, मंजु वर्मा, पूनम इटावदिया, उमा पंडित, धापु बनवारी, हेमलता ठाकुर, इंदर सिंह ठाकुर, आशीष शर्मा, बद्रीप्रसाद चंद्रवंशी, नरेश मेवाड़ा, नरेश गुर्जर, बी.पी. वर्मा, नरेश सवासिया, लक्ष्मण बैरागी, बद्रीप्रसाद चंद्रवंशी, अरूण जोशी, माधव सिंह अहिरवार, दीपक सावनेर, गोपालकृष्ण त्यागी, धरमचंद कीर, देवराज सोनी, के.एल. वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, मजहर हुसेन, महेश मालवीय, प्रभुलाल विश्वकर्मा, विनोद प्रजापति, संतोष कुमार जोशी, अमित जोशी, राजकुमार धनगर, श्यामलाल वर्मा, कल्याण सिंह परमार, रमेश कटारे , भैयालाल महोबिया, अर्जुन सिंह मेवाड़ा, मुबारिक खान, बद्रीप्रसाद मालवीय, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश तिवारी, विक्रम सिंह, प्रेम कौशल, प्रमोद खरे, अजब सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह मालवीय, पदमलाल बामनिया, गुरूप्रसाद जामलिया, मनीष सारसिया अनिल कलमोदिया, राजेश कुमार सेन, दिनेश शाक्य, देवनारायण वर्मा, रघुवीर जायसवाल, नीलेश कुमार राठौर, मनीष, अशोक पंवार, गजराज सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश भावसार, नासिर बेग, शरद मालवीय शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages