व्यक्ति को हृदय से जोड़ने का कार्य कर रहा है एकात्म अभियान
हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र. जन अभियान परिषद
म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ध्यान एवं योग अभ्यास का प्रशिक्षण विकासखंड सीहोर के ग्राम पंचायत सोंठी, घाटपलासी, सेमरादांगी, झागरिया, बराडीखुर्द, बरखेड़ी, बिजलोन एवं टिटोरा के ग्रामों में श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक द्वारा विकासखंड सीहोर के तृतीय सत्र में 09 ग्रामों 450 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने कहा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव - गांव ध्यान योग शिविर का आयोजन की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षक गौतम नंदी, विनीत चंद्र गुप्ता, बहन पूनम गुप्ता, शिवानी द्वारा प्रशिक्षण देते हुए कहा जिस तरह हम शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करते हैं उसी तरह मन को स्वस्थ रखने के लिए ध्यान करना आवश्यक है व्यक्तियों को हृदय से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उक्त बात हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों ने कही वह ध्यान एवं योग शिविर के सिटिंग जानकारी दे रहे थे। साथ ही ग्राम घाट पलासी एवं सोंठी में पीपल के पौधे का रोपण कर पौधारोपण के लिए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।इस कार्यक्रम प्रशिक्षक सहयोगी रत्नेश शैव, हर्षित पुरोहित, संदीप अवस्थी, राखी वांगर, प्रीति सिंह, माधुरी पाठक, लोकेंद्र राठौर, पंकज बग्गा, रोहित परमार, श्रीयन राठौर, ज्ञान, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि प्रेम दांगी, विदोष गौर, जितेन्द्र परमार, दिनेश अहोरिया, रामकिशन प्रस्फुटन समिति के सदस्य मनोहर दांगी, बने सिंह, जुगलकिशोर वैरागी, राजकुमार मीना, मथुरा गिरी, कृपाल सिंह दांगी, कमलेश त्यागी, भोलाराम त्यागी पंचायत सचिव रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही युवा, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment