20 जून को आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी भव्य रथयात्रा - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 10, 2023

20 जून को आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी भव्य रथयात्रा


 


20 जून को आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी भव्य रथयात्रा

रथ में विराजमान होंगे भगवान जगदीश, बलदाऊ और सुभद्रा

सीहोर। शहर में लंबे समय से जगदीश मंदिर टाट बाबा परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में निकाली जाने वाली रथ यात्रा आस्था और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। इस मौके पर शहर के छावनी स्थित मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और आगामी 20 जून को शहर में भव्य यात्रा निकाली जाएगी।  नगर भ्रमण पर रथ में बलदाऊ भैया, बहन सुभद्रा के साथ जगतपति जगन्नाथ स्वामी को विराजमान किया जाएगा और उसके बाद शहर के छावनी से मंडी तक करीब तीन-चार किलोमीटर मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

रथ यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है। मंदिर पर लाखों की लागत से बाउड्रीबाल बनाई गई है, इसके अलावा मंदिर परिसर में आगामी दिनों में डेकोरेशन आदि की व्यवस्था की जाएगी। गत दिनों रथयात्रा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्व सम्मति से इस बार रथ यात्रा चल समारोह समिति का अध्यक्ष विमल परमार और निर्माण समिति का अध्यक्ष बामुलिया निवासी मुकेश परमार को बनाया गया है। शनिवार को रथ में विराजमान होने वाली भगवान जगदीश, बलदाऊ और सुभद्रा की विशेष मूर्तियां का श्रृंगार किया गया। इस मौके पर परमार समाज की ओर से शिव परमार और विष्णु परमार शामिल थे।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व निर्माण समिति के अध्यक्ष तुलसीराम पटेल ने बताया कि रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर शहर सहित आस-पास के स्थानों पर तैयारियां जारी है। मंदिर के आस-पास के स्थान पर समाजजनों ने द्वारा साफ-सफाई कर मैदान का समतलीकरण कराया और समाजजनों की एक बैठक का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद समाजजनों ने बताया कि करीब 60 साल से निरंतर भगवान जगदीश की रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर इस साल भी परम्परानुसार भगवान की यात्रा आस्था के साथ निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा 1961 में मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ शुरू की थी। रथ यात्रा का सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। परमार समाज के राज गुरु 232 मंदिरों के जीर्णोद्धार व अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री 1008 पंडित काशीप्रसाद कटारे की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1961 में परमार समाज ने किया था। यात्रा दोपहर जगदीश मंदिर सब्जी मंडी से शुरू होकर नमक चौराहा, बड़ा बाजार होते हुए शहर के मंडी स्थित बाबा मंदिर पहुंचेगी। आगामी 20 जून को सुबह भगवान को स्नान और अभिषेक कराने के बाद सिंहासन पर बैठाया जाएगा, जहां पर  हवन, पूजन के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और दोपहर में पूजा अर्चना की जाएगी। इसके लिए तैयारियां अभी से की जा रही है। आगामी दिनों में प्रचार-प्रसार सामग्री का निर्माण करने के पश्चात शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में वितरण किया जाएगा और यहां पर मंदिर परिसर आदि में निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

बाउंड्री के साथ किया गया मंदिर परिसर का समतलीकरण

शहर के मध्य छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में अभी तक 50 लाख से अधिक राशि खर्च कराई जा चुकी है। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि पूरे जिले में परमार समाज के लोग मंदिर का विस्तार करने में सहयोग कर रहे है। सभी के सहयोग से मंदिर को विकसित किया जा रहा है। रथ यात्रा से पहले मंदिर की भव्य बाउंड्रीवाल के अलावा परिसर का समतलीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा सभी के सहयोग से मंदिर में पौधा रोपण आदि कार्य भी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages