एकात्म अभियान के अंतर्गत हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान पर अभ्यास प्रारंभ
सीहोर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर में विश्व योग दिवस 21 जून 23 के उपलक्ष्य में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान को चरितार्थ करने के लिए पंजीयन, ध्यान, योग, प्रणायाम और प्रार्थना के साथ जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, स्वच्छता, जल संरक्षण, नर्सरी विकास का प्रचार प्रसार के लिए हार्टफुलनेश और जन अभियान परिषद की टीम ने सयुंक्त रूप से तीन सेक्टर श्यामपुर, बमुलिया एवं बिलकिसगंज में आज आवलीखेड़ा, आममय, खारी, खुटियाखेड़ी, शिकारपुर, बमुलिया, बड़नगर, बकतल, एवं बिजोरा मे तृतीय दिवस एवं छापरी कला, छापरी खुर्द एवं सेवनिया द्वितीय दिवस से किया है। इस कार्यक्रम विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर तथा श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक अनिल ददवानी, राजेश श्रीवास्तव, सुमित्रा दीदी, के राजेश, प्रवीण कलसे, आर शेखर, रश्मि ताने, स्वाति मिस्त्री, रत्नेश शैवद, जितेन्द्र परमार, प्रताप मेवाड़ा एवं मेन्टर्स नम्रता बरेठा सरपंच सेवनिया राजेश विश्वकर्मा, प्रस्फुटन समिति के सदस्य गुलाब सिंह, शांतिलाल मेवाड़ा, रोहित परमार, नरेश पटेल, कोमल दास वैरागी, रजनीश वर्मा, श्रीराम, दीपक वैरागी, मुकेश गौर, के साथ ही सीएमसीएलडीपी छात्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्रामीण जन व महिलाओं आदि ने ध्यान प्रणायाम और प्रार्थना का प्रशिक्षण प्राप्त किया।इसीप्रकार विकासखण्ड की 154 ग्राम पंचायतों के 295 गाँव में प्रशिक्षण देकर विश्व योग दिवस का कार्यक्रम सभी गांवों और नगर में किया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण में अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया गया।
No comments:
Post a Comment