सीहोर तहसीलदार श्यामपुर के आदेश के बाद भी कब्जा नहीं हटवा पा रहे राजस्व अधिकारी - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 13, 2023

सीहोर तहसीलदार श्यामपुर के आदेश के बाद भी कब्जा नहीं हटवा पा रहे राजस्व अधिकारी

 





सीहोर तहसीलदार श्यामपुर के आदेश के बाद भी कब्जा नहीं हटवा पा रहे राजस्व अधिकारी 

 सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम देहरी का है जहां आवेदक महेश मीणा कामता प्रसाद मीणा कृषक ग्राम देहरी को भूमि का कब्जा दिलाने का आदेश 10 मई 2023 को न्यायालय नायब तहसीलदार तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के द्वारा आदेश निकाला गया आवेदक महेश मीणा की जमीन पर दबंग व्यक्ति  अवैध कब्जा किया है कब्जे को हटाकर आवेदक को 20 मई 2023 तक कब्जा दिलाकर पालन प्रतिवेदन मयपंचनामा 7 दिन में पेश करें साथ ही उन्होंने आदेश किया की आवश्यकता पड़ने पर थाना प्रभारी से आवश्यक पुलिस बल भी प्राप्त करें लेकिन आज दिनांक तक आवेदक को अपनी भूमि नहीं मिली अभी भी उनकी भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर के बैठे हुए हैं साथ ही फरियादी ने यह भी बताया कि राजनीतिक दबाव के कारण राजस्व अधिकारी कब्जा दिलाना नहीं चाहते हैं जब 10 मई 2023 को आदेश कब्जा दिलाने का नायब तहसीलदार श्यामपुर ने जारी किया तो फिर 12 मई 2023 को कब्जा कार्यवाही स्थगित करने का आदेश जारी क्यों किया और उक्त भूमि से संबंधित बटान निरस्त कर नए सिरे से बटान डालने के निर्देश दिए गए साथ ही पूरे मामले को लेकर फरियादी महेश मीणा ने क्या कहा सुनीये  आप भी


बाईट:- महेश मीणा कृषक 

 जब इस मामले में जब दूरभाष पर तहसीलदार सपना झिलोरिया  से बात की तो उन्होंने बताया कि हमे ऊपर से आदेश आया था कि अगले आदेश तक  कब्जा हटाने का आदेश स्थगित रहेगा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages