ध्यान, योग, प्रणायाम, प्रार्थना कार्यक्रम शुरू* - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 11, 2023

ध्यान, योग, प्रणायाम, प्रार्थना कार्यक्रम शुरू*


 


ध्यान, योग, प्रणायाम, प्रार्थना कार्यक्रम शुरू



 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकासखण्ड सीहोर में विश्व योग दिवस 21 जून के लिए पंजीयन, ध्यान, योग, प्रणायाम और प्रार्थना के साथ साथ जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, स्वच्छता, जल संरक्षण, नर्सरी विकास तथा शासन और समाज के मध्यम विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए हार्डफुलनेश और जन अभियान परिषद की टीम ने सयुंक्त रूप से तीन सेक्टर में आज आवलीखेड़ा, आममय, खारी, खुटियाखेड़ी, शिकारपुर, बमुलिया, बड़नगर एवं बिजोरा  से शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर तथा श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक अनिल ददवानी, राजेश श्रीवास्तव, सुमित्रा दीदी, श्रीयंत राठौर, स्वाति मिस्त्री, रत्नेश शैव, के साथ अभ्यासी संदीप अवस्थी, रूचि सहाय, प्रांजल, हर्षित पुरोहित, पंकज बग्गा, लोकेंद्र राठौर एवं नितेश सोनी सेक्टर प्रभारी दिनेश अहोरिया, जितेन्द्र परमार, प्रताप मेवाड़ा एवं मेन्टर्स संजय त्यागी व रवि सोनी के साथ ही प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण, ग्रामीण जन व महिलाओं आदि ने ध्यान प्रणायाम और प्रार्थना का प्रशिक्षण हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक द्वारा दिया गया तथा विभागीय योजना और विभिन्न विषय बस्तु का प्रशिक्षण विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने दिया और बताया कि विकासखण्ड की 154 ग्राम पंचायतों के 295 गाँव में प्रशिक्षण देकर विश्व योग दिवस का कार्यक्रम सभी गांवों और नगर में किया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन और कार्यक्रम की रिपोर्ट का कार्य पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्रदान करने बाले प्रशिक्षक द्वारा आव्हान किया कि अधिक से अधिक व्यक्ति इस कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे आमजन को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages