भेरुदा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कियाएव आवश्यक निर्देश दिए।
सीहोर भेरुदा नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अव्वल लाने के लिए नगर परिषद सक्रिय रूप से स्वच्छता कार्य करा रही है। आगामी कुछ दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें शहर को अव्वल लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शहर वासियों से नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की है। इस अवसर पर पार्षद अनुपम गौड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे, उपयंत्री मयंक अरोरा व संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment