संवाद योजनान्तर्गत विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर के द्वारा संवाद योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदीप सिंह सेंगर विकासखण्ड समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर, रवि मेवाड़ा प्रथम संस्था कार्यक्रम समन्वयक सीहोर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदीप सिंह सेंगर ने कहा कि जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियो की बैठक लेते हुए लाड़ली बहना योजना में समिति सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की गई। इसके साथ ही योजनाओं से प्रस्फुटन समिति सदस्यों को अवगत कराया। एवं आने वाले समय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यों की योजना बताई जिसमें सोशल मिडिया के माध्यम से कार्यों का प्रदर्शन जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम आदि से करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही 21 जून 23 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जन अभियान परिषद् द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तर पर ध्यान एवं योग का कार्यक्रम करवाना जिसमें जन समुदाय की अधिक से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करना तथा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचा कर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना होगा तभी कहीं हम जाकर शासन की मंशा अनुसार कार्य कर सकने में सामर्थ्य होंगे एवं सही मायनों में समाज सेवा कर सकेंगे। समिति सदस्यों को गर्मी के मौसम को देखते हुए, जल सरंक्षण, पक्षियों के लिए सकोरे लगाने एवं प्याऊ लगाने के लिए प्रेरित किया गया । प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के कार्यों से गतिबिधियों में आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया। रवि मेवाड़ा के द्वारा शिक्षा के लिए प्रस्फुटन समितियों एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों के माध्यम से 06 से 14 वर्ष के छात्रों को शिक्षा का स्तर में सुधार करने में सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, मेंटर्स एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment