पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए कार्य करें - डॉ. जितेंद्र जामदार
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भेरुंदा एवं बुधनी के द्वारा आज ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्था, सीएमसीएलडीपी के छात्रों, एवं मेंटर की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य रूप से जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) माननीय डॉ. जितेंद्र जी जामदार जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडे, भोपाल संभाग के संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, नर्मदापुरम संभाग के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी, सीहोर जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया ।
डॉक्टर जितेंद्र जामदार द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की जन अभियान परिषद निष्ठा से कार्य कर रही , हमारे कार्य है लोगों को प्रेरणा देना एवं पूरे प्रदेश के पात्रता अनुसार व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे , जो पात्र व्यक्ति स्वयं योजनाओं के लाभ लेने में असमर्थ है उन्हें लाभ दिलाने के लिए खड़े होना है। सिर के बल खड़े होना योग नही बल्कि कर्म में कुशलता योग है, योग है अत्यंत निष्ठा परिश्रम से कार्य करना।
*जन जन का आंदोलन बनाना है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - डॉ. पांडे*
कार्यपालक निदेशक महोदय डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडे द्वारा कहा गया की 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्थापित कराया है 21 जून को पूरे प्रदेश में एक करोड़ लोगों को योग कराने का लक्ष्य है सभी नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितिया लोगों के बीच जाकर ध्यान योग के कार्यक्रम करें जिससे लोगों के जीवन में स्थिरता आए छोटे से छोटे कार्य करने में स्थिरता बहुत आवश्यक है, ब्लॉक में किसी एक ग्राम को आदर्श बनाने पर कार्य करना है, जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय जी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों के द्वारा पत्रकार गणों का स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
ब्लॉक समन्वयक भेरुदा एवं बुदनी इंदर सिंह निकुम, प्रदीप सिंह सेंगर सीहोर, भगवतशरण लोधी आष्टा, बिलु भिलवारे इछावर, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से ब्रजलाला, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था से चैन सिंह कीर, रुपेश पुरी गोस्वामी, केसर सिंह राजपूत, मुकेश पंवार, अनंत शर्मा, जितेंद्र प्रजापति, राहुल गौर, मेंटर्स आलोक यादव, राकेश पवार, अभिषेक शर्मा ,बबली शर्मा, धीरज पवार, दिलीप राजोरिया, रमाकांत चौहान, अभिषेक यादव, प्रिया बरेली, विनीता यादव संचालन उत्तम राजपूत एवं जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक इंदर सिंह निकुम ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment