भैरूंदा के कृषि संगोष्ठी भवन में देवीलोक महोत्सव के संबंध में नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ बैठक आयोजित हुई।
मुख्यमंत्री के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस देवी लोक महोत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहा है। इस देवी लोक निर्माण से देश विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन होगा, देवी मां के दिव्य दरबार धर्म, अध्यात्म व पर्यटन को बढ़ावा देगा। पर्यटन के क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं बढ़ जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों को दिव्य और भव्य देवीलोक महोत्सव में उपस्थित होकर आनंद से भरपूर विभिन्न कार्यक्रमो में सहभागिता करने और माँ के दिव्य लोक निर्माण के साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, निर्मला बारेला अध्यक्ष आदिवासी वित्त विकास निगम, वरिष्ठ नेता लच्छीराम यादव, जिला उपाध्यक्ष लखन यादव, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, जिला मंत्री रामभरोस खेरवा, जिला कोषाध्यक्ष ओम पटेल, मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खंडेलवाल दिनेश शर्मा, शेषनारायण पंवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, पार्षदगण, अन्य पदाधिकारी व नागरिकगण तथा जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment