*सतत ध्यान से मन को एकाग्रता कर सकते- बी आर नायडू*
हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र. जन अभियान परिषद
म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ध्यान एवं योग अभ्यास का तृतीय दिवस प्रशिक्षण विकासखंड सीहोर के ग्राम पंचायत मुंडला खुर्द, संग्रामपुर, महोडिया, शाहपुर कोडिया, कोडिया छीतू, बिजोरी, राजूखेड़ी, ढाबला, कुलासकला, कुलास खुर्द, हीरापुर के ग्रामों में श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक द्वारा विकासखंड के ग्रामों में प्रशिक्षण दिया। ध्यान एवं योग कार्यक्रम में ग्राम कुलासखुर्द एवं हीरापुर में इस अवसर पर मुख्यातिथि बी.आर. नायडू महानिदेशक म प्र जन अभियान परिषद, वरुण आचार्य संभाग समन्वयक भोपाल, श्रीमती पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक, प्रदीप सिंह सेंगर विकासखण्ड समन्वयक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।महानिदेशक नायडू जी ने कहा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव - गांव ध्यान योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सतत ध्यान एवं योग से ही मन को एकाग्रता प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षक बहन स्वाति पटेल, कृष्ण कुमार, अमेय महंत द्वारा प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ध्यान करने से हमारा मन शांत रहता है, यह हृदय पर केन्द्रित होकर ध्यान करने की विधि है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते हैं। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। इस कार्यक्रम में मनोज वर्मा सरपंच प्रतिनिधि कूलास खुर्द, सरपंच लखन सिंह मेवाड़ा, राजमल धनगर, बिजौरी सरपंच प्रतिनिधि श्री राकेश वर्मा नेताजी, कोड़िया छीतु सरपंच प्रतिनिधि मतीन भाई, प्रशिक्षक सहयोगी रत्नेश शैव, हर्षित पुरोहित, राकेश वर्मा, संदीप अवस्थी, लोकेन्द्र राठोर, पंकज बग्गा, रीटा बग्गा, कमलेश बग्गा, रजनी राठोर, श्रीयन राठौर, रोहित परमार, ज्ञान मिश्रा नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि जितेन्द्र परमार, प्रताप मेवाड़ा, दिनेश अहोरिया, मेंटर्स जगदीश दुबे, रमिला परमार, नम्रता बरेठा, रवि सोनी प्रस्फुटन समिति के सदस्य सुलोचना मेवाड़ा, विनीता शर्मा, राहुल मेवाड़ा, अखलेश मालवीय, आबिद खान, रवि मेवाड़ा, गोलू सोनी, राजकुमार परमार, संतोष परमार एवं प्रवेश धनगर के साथ ही युवा, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment