हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र. जन अभियान परिषद - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 3, 2023

हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र. जन अभियान परिषद



 


ध्यान से मन को एकाग्र कर सकते


हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र. जन अभियान परिषद


म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ध्यान एवं योग अभ्यास का प्रथम दिवस प्रशिक्षण विकासखंड सीहोर के ग्राम भंडेली, खुरानिया, बिलकिसगंज, गादिया, खेड़ली, चैनपुरा, नापली, रामाखेड़ी, खारपा, हैदरगंज, मुस्करा, आमला, रोला, जानपुर बावडिया, कराडिया भील एवं मुंडला कला  के ग्रामों में श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक द्वारा विकासखंड के ग्रामों में एकात्म अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव - गांव ध्यान योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रदीप सिंह सेंगर विकासखण्ड समन्वयक म.प्र.जन अभियान ध्यान एवं योग से ही मन को एकाग्रता प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षक बहन डा. निवेदिता ओम्का द्वारा प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ध्यान करने से हमारा मन शांत रहता है, यह हृदय पर केन्द्रित होकर ध्यान करने की विधि है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते हैं। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। इस कार्यक्रम भंडेली सरपंच महेश वर्मा, बिलकिसगंज सरपंच राजेश जागडे, सचिव, खेड़ली सरपंच घनश्याम मीणा, सचिव लखन लाल गौर, हरिचरण मालवीय सचिव प्रशिक्षक सहयोगी रत्नेश शैव, हर्षित पुरोहित, राकेश वर्मा, संदीप अवस्थी, लोकेन्द्र राठोर, पंकज बग्गा, अर्चना वर्मा, श्रीयन राठौर, रोहित परमार, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि जितेन्द्र परमार, प्रताप मेवाड़ा, दिनेश अहोरिया, मेंटर्स जगदीश दुबे, प्रस्फुटन समिति के सचिव सुरेश मालवीय, अनिल मेवाडा अध्यक्ष रामाखेडी, रोशन परमार, कृपाल रघुवंशी, रामेश्वर सेन, रोहित प्रजापति, हेमलता, के साथ ही युवा, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages