महाविद्यालय की ईशा कुशवाह बनी सीहोर की पहली महिला अग्निवीर सैनिक
➖➖➖➖➖➖➖➖
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर की एन सी सी कैडेट अंडर ऑफिसर कु.ईशा कुशवाह का चयन
भारतीय सेना में महिला अग्निवीर सैनिक के रुप में हुआ है।
महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी डॉ उदय डोलस ने बताया कि ईशा कुशवाह महाविद्यालय की कक्षा बी एस सी गणित विज्ञान संकाय की तृतीय वर्ष की होनहार छात्रा है ओर एन सी सी यूनिट में अंतिम वर्ष की केडेट है, इस वर्ष फरवरी माह में ईशा को एन सी सी की "सी"सर्टिफिकेट परीक्षा भी देनी है, और इस परीक्षा में अल्फा ग्रेड आने पर उनका चयन भारतीय आर्मी में ऑफिसर पद के लिए भी हो सकता है।
ड़ा डोलस ने बताया कि ईशा कुशवाह के साथ साथ महाविद्यालय की एन सी सी यूनिट से 18 एन सी सी बालक केडेट्स का चयन भी अग्निवीर के लिए हुआ है, इनमें प्रमुख नाम है:-
एलकार मेवाड़ा, दीपक मेवाड़ा, आकाश बारेला, कृष्णपाल सेन, दुर्गेश नाथ, सचिन सगवालिया, देवेंद्र वर्मा, कपिल वर्मा , मोहित सुजाने,
कपिल वर्मा अभिषेक मेवाड़ा, आनन्द आदि। ये संख्या ज्यादा भी होगी क्योंकि भोपाल स्थित आर्मी भर्ती कार्यालय से दिनाँक 15 जनवरी को अग्निवीर लिखित परीक्षा में सफल कैडेट्स को मेरिट के माध्यम से बुलाया जा रहा है और चयन पत्र दिए जा रहे है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन रोहिला तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने इन केडेट्स को शुभकामनाएं दी है
No comments:
Post a Comment