डिलिस्टिंग महारैली को लेकर झागरिया खण्ड की बैठक सम्पन्न हुई
जनजाति सुरक्षा मंच जिला सीहोर द्वारा 10 फरवरी की भोपाल में होने वाली डिलिस्टिंग महारैली के विषय में चर्चा की गई जिसमे गांवो एव नगर के सभी लोग उपस्थित रहे जिसमे माननीय तिलक राज दांगी जी का मार्ग दर्शन किया गया भोपाल महारैली में जानें वाले लोग कितने ग्राम से जाएंगे कैसे जाएंगे इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई अधिक से अधिक लोग इस महारैली में पहुंचे उसके लिए आवाहन किया गया इस बैठक में जितेंद्र खत्री जी,दिनेश अहोरिया, शांतिलाल बारेला, जयनरायण, प्रताप जी, सुरेंद्र सिंह जी, विनीत जी, राधेश्याम जी, सूरसिंह बारेला, मनोज जी हरीराम मीणा जी सुशील जी आदि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment