ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर स्तरीय बैठक आयोजित
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन ) द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत शेखपुरा के पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें सेक्टर श्यामपुर अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियो को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं के संदर्भ में ब्लॉक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर द्वारा विभिन्न प्रस्फुटन समितियो के प्रतिनिधियो से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के आगामी राज्य स्तरीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सम्मेलन एवं विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं साथ ही ग्राम विकास में प्रस्फुटन समितियों की भूमिका के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस बैठक में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि प्रताप जी मेवाड़ा , परामर्शदाता एवं सेक्टर सहप्रभारी रवि कुमार सोनी, श्रीमती ममता गिर सरपंच ग्राम पंचायत शेखपुरा, पंच नरेश गिर पंच विकास सोनी , रूपसिंह गौर , सीएमसीएलडीपी छात्रा श्रीमती नीलम सोनी , श्यामपुर सेक्टर की विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि संजय बामनिया , चतुरभुज सोनी , गिरवर बैरागी , जितेंद्र गौर , मनोज वर्मा , आशीष भीलाला , शेलेन्द्र वर्मा , नारायण सिंह गौर , हेमंत वर्मा , रवि राजपूत , नीरज गौर , रवि मालवीय , विष्णु विश्वकर्मा , हेमंत गौर, महेन्द्र मेवाड़ा, निर्मल गौर, मनोहर जोशी आदि सदस्यों की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment