आउटसोर्स बिजली कर्मियों की मांगों का पूर्व विधायक सक्सेना ने किया समर्थन - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 24, 2023

आउटसोर्स बिजली कर्मियों की मांगों का पूर्व विधायक सक्सेना ने किया समर्थन


 

आउटसोर्स बिजली कर्मियों की मांगों का पूर्व विधायक सक्सेना ने किया समर्थन




सीहोर। अपनी मांगों को लेकर जिले के आउटसोर्स बिजली कर्मचारी बीते चार दिनों से  दशहरा बाग स्थिति महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने धरना स्थल पहुंचकर आन्दोलनरत आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स बिजली कर्मियों की मांगे उचित हैं, सरकार को नियमित करना चाहिए। बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह विपरीत परिस्थतियों में भी काम करते हैं, काम करते वक्त दुर्घटनाएं भी होती है। ऐसे में सरकार को उनके पक्ष में कदम उठाना चाहिए, वह कम वेतन में भी विभाग को सेवाएं दे रहे हैं। सक्सेना ने कहा कि आपकी मांगे पूरी तरह से जायज हैं मैं आपके साथ हूं, आप संघर्ष करते रहो, मैं भी आपके साथ सड़कों पर संघर्ष करूंगा। इस दौरान आउटसोर्स बिजली कर्मियों ने उन्हें अपनी मांगों का मांग पत्र भी सौंपा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages