केयर इंडिया के पेस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के बदलाव ला रही हैं
सीहोर जिले में केयर इंडिया संस्था द्वारा संचालित महिला प्लस पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों से भारत एवं अन्य देशों से आए प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की जिसमें उन्होंने पेस प्रशिक्षण के उद्देश्यों के अंतर्गत महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के 5 जिलों में PACE प्रशिक्षण के माध्यम से 200000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें सीहोर जिला भी शामिल है 5 वर्षों से संस्था जिले में काम कर रही है इसी कड़ी में आज प्रशिक्षण प्राप्त दीदियों से अनुभव को साझा करने के लिए केयर इंडिया संस्था द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया पेस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को जीवन कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सके और वे आत्मनिर्भर बन सके इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जाना कि किस प्रकार से महिलाएं केयर इंडिया के पेस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के बदलाव ला रही हैं कार्यक्रम में उपस्थित पेस प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि वह अपने एवं परिवार के साथ अपने गांव एवं समुदाय में किस प्रकार पेस प्रशिक्षण के महत्व को सफलता की कहानियों के माध्यम से परिभाषित कर रही हैं ।
कार्यक्रम में यू.एस.एड से एला , ओलिवा फ्रांसिक ,गेप इंक से फ्रान्सिको , एलिसन गिल्बर्ट , केअर इंडिया से डॉ शरद किसलिया, विकास शुक्ला , शैलेन्द्र सोलंकी एवं वाटर एड प्रतिनिधि , एनआरएलएम से डीपीएम दिनेश वरफ़ा एवं बीएम भरत मेवाड़ा , phed से सुश्री रेणु धाडी , पेस ट्रेनर एवं पेस प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार शैलेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया



No comments:
Post a Comment