किसान और आमजन परेशान रवैया सुधारे बिजली कंपनी - शशांक सक्सेना - Startv9

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 16, 2022

किसान और आमजन परेशान रवैया सुधारे बिजली कंपनी - शशांक सक्सेना

 

किसान और  आमजन परेशान रवैया सुधारे बिजली कंपनी  - शशांक सक्सेना




सीहोर  बिजली वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली और बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान लोगों की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने आवाज उठाई है। उन्होंने कहा है कि  इस दौरान किसान  रबी फसलों की सिंचाई कर रहे हैं, लो वोल्टेज समस्या बनी हुई, इससे बिजली मोटर पंप जल जाते हैं,वहीं ट्रांसफार्मर भी जलने की समस्या भी काफी देखी जा रही है। लेकिन बिजली कंपनी के जिम्मेदार अफसर और कर्मचारी किसानों समस्या नहीं सुन रहे हैं समय पर लो वोल्टेज और जले हुए ट्रांसफार्मरों को नहीं सुधारा जा रहा है। इससे किसान काफी परेशान है। वहीं आमजनों को भारी भरकम बिजली के बिल थमाये जा रहे हैं। जब बिजली उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर बिजली दफ्तर में जाते हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है, उल्टा बिजली कंपनी के कर्मचारी और अफसर उनसे बुरा बर्ताव करते हैं। बिजली विभाग अपनी मनमानी पर उतारू है। किसान और आमजन की समस्याओं को कंपनी के अफसर और कर्मचारी गंभीरता पूर्वक सुने और उनका समय पर निराकरण करें। किसान हमारे देश का अन्नदाता है। इस देश की रीढ़ है। जानबूझकर यदि किसानों को परेशान किया जाता रहा तो सड़क पर उतर कर हम विरोध करेंगे। बिजली कंपनी अपना रवैया सुधारे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages