पूर्व विधायक सक्सेना के जन्मदिन पर निकलेगी विशाल वाहन रैली
सीहोर - पूर्व विधायक और कांग्रेस के नेता रमेश सक्सेना का जन्म दिन हर साल की तरह इस वर्ष भी उनके समर्थकों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी 24 दिसम्बर को सक्सेना का जन्म दिन है। इसको लेकर उनके समर्थक खासे उत्साहित देखे जा रहे हैं। जन्म दिन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को नगर की महेश्वरी धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में सक्सेना समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कांग्रेस नेता आशीष गहलोत ने बताया कि पूर्व विधायक सक्सेना क्षेत्र के चहेते नेता हैं, हर वर्ग का व्यक्ति उनसे जुड़ा हुआ है, जिले की राजनीति में उनकी अलग पहचान है। जन सामान्य के मुददों को वह हमेशा से उठाते रहे हैं। इसलिये उनके जन्म दिवस पर उनके समर्थक उत्साहित हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने बताया कि इस दिन ग्रामीण क्षेत्र से विशाल वाहन रैली सीहोर पहुंचेगी, यह वाहन रैली विधान सभा के ग्राम बरखेड़ा हसन से प्रारंभ होकर अहमदपुर, दोराहा, झर खेड़ा जमोनियां से होते हुए, भोपाल नाका इंग्लिश पूरा , कोतवाली चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए वाल विहार मैदान में इसका समापन होगा। यहां पर आम सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे। इस दौरान पूर्व विधायक सक्सेना कार्यकर्ता और अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से राजाराम बड़े भाई, पूर्व पार्षद राम प्रकाश चौधरी, आशीष गहलोत, सौरभ लाला खरे, घनश्याम यादव, फजल कुरैशी, माखन परमार, हसीन कुरैशी, विशाल परदेशी, सुदीप व्यास सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment