**कमान अधिकारी द्वारा NCC इकाई का निरीक्षण*
सीहोर एम पी बटालियन एनसीसी भोपाल के कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत द्विवेदी ने सीहोर नगर की एनसीसी इकाइयों का निरीक्षण किया I इसी कड़ी में दोनों अधिकारियों ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1, सीहोर का भी अवलोकन किया I संस्था में प्रथम आगमन पर संस्था प्राचार्य के नेतृत्व में अधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया और स्मृति स्वरूप संस्था प्राचार्य बांगरे द्वारा शालेय पत्रिका *अभिनय पहल* भेट की गई I
संस्था की एनसीसी इकाई की व्यवस्था देखकर कमान अधिकारी कर्नल कोहली ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था प्राचार्य , दोनों एन सी सी ऑफिसर एवं संस्था के एन सी सी कैडेट्स के सामूहिक प्रयास से शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1, सीहोर की एनसीसी इकाई 4 एम पी बटालियन एन सी सी भोपाल की ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ की सबसे बड़ी एनसीसी इकाई है जो संस्था के लिए गौरव का विषय है I इस अवसर पर संस्था प्राचार्य आर. के. बांगरे, एनसीसी ऑफिसर सविता ठाकुर, दिनेश मेवाड़ा और बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहेI*
सीहोर एम पी बटालियन एनसीसी भोपाल के कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत द्विवेदी ने सीहोर नगर की एनसीसी इकाइयों का निरीक्षण किया I इसी कड़ी में दोनों अधिकारियों ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1, सीहोर का भी अवलोकन किया I संस्था में प्रथम आगमन पर संस्था प्राचार्य के नेतृत्व में अधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया और स्मृति स्वरूप संस्था प्राचार्य बांगरे द्वारा शालेय पत्रिका *अभिनय पहल* भेट की गई I
संस्था की एनसीसी इकाई की व्यवस्था देखकर कमान अधिकारी कर्नल कोहली ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था प्राचार्य , दोनों एन सी सी ऑफिसर एवं संस्था के एन सी सी कैडेट्स के सामूहिक प्रयास से शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1, सीहोर की एनसीसी इकाई 4 एम पी बटालियन एन सी सी भोपाल की ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ की सबसे बड़ी एनसीसी इकाई है जो संस्था के लिए गौरव का विषय है I इस अवसर पर संस्था प्राचार्य आर. के. बांगरे, एनसीसी ऑफिसर सविता ठाकुर, दिनेश मेवाड़ा और बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहेI


No comments:
Post a Comment